राजनांदगांव : निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि…

राजनांदगाँव 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं वीर शहीदो की स्मृति मे आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तैल चित्र व काष्ठ प्रतिमा में माल्यार्पण कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में शासन से प्राप्त निर्देश पर 30 जनवरी को निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisements

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि, गांधी जी की जीवनी पढ़ने की नही वरन आत्मसात करने की है। उनके आदर्शो पर चलना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजली सभा में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी श्री भुपेन्द्र वाडेकर, महापौर परिषद् के सचिव श्री संजीव मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।