राजनांदगांव : शहर के वृध्दा आश्रम मे स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच ने मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर अनूठी मिसाल पेश की…

 राजनांदगांव शहर के वृध्दा आश्रम मे स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच ने मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर अनूठी मिसाल पेश की है।कार्यक्रम मे पद्म श्री फूल बासन बाई यादव विशेष रुप से उपस्थित थी ।इस मौके पर जहां  बच्चों ने माता-पिता की पूजा की। वही अभिभावको ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।

Advertisements

बच्चो ने माता पिता के चरण धोये ,उन पर पुष्प वर्षा की और फिर तिलक लगाकर उनकी आरती  उतारी । इस भावुक पल में कई माता-पिता अपनी खुशियों का इजहार अपने नम आखो से किया और बच्चो को लम्बी उम्र सहित उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया । मौका था  राजनांदगांव जिले के वृध्दा आश्रम मे आयोजित मातृपितृ दिवस कार्यक्रम का ।

बच्चो मे संस्कार पैदा करने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिले के स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच व्दारा वृध्दा आश्रम मे मातृपितृ दिवस का आयोजन किया गया विवेकानंद युवा जागृति मंच व्दारा, भारतीय संस्कृति को सहजने एवं बच्चो मे माता पिता के प्रति आदर सम्मान पैदा करने के उद्देश्य से मातृपितृ दिवस का आयोजन किया गया  इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पद्म श्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि माता पिता की पूजा से बडा कौई दूसरा पूजा नही होता है ।

मातृ पितृ दिवस के मौके पर बच्चो ने अपने माता-पिता को देवता तुल्य मानते हुए  वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान के साथ उनका पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।