
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के. के. पटेल, निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में प्रार्थी दिनांक 06.12.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पुत्री जो 08:00 बजे प्रातः घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान कमांक 86 / 2021 कायम कर जाये पतासाजी में लिया गया एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अपराध कमांक 721/ 2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान नाबालिग बालिका की हैदराबाद में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गठित कर भेजा गया था। जो हैदराबाद से संदेही हेमंत वर्मा पिता सजन वर्मा उम्र 21 साल साकिन द्वारा पुलिस चौकी मोहारा के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया । आरोपी हेमंत वर्मा के द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने दोस्त शिवा सेन व पार्वती उर्फ रानी यादव के माध्यम से भगाकर हैदराबाद में रखा था और हेमंत वर्मा द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया ।
कि प्रकरण में धारा 366.376 (2) (ढ) 34 भादवि, 4,6,17 पाक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई। विवेचना पर आरोपी हेमंत वर्मा पिता सजन वर्मा उम्र 21 साल साकिन द्वारा पुलिस चौकी मोहारा के विरुद्ध अपराध पाये जाने से दिनांक 11.01.22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा प्रकरण के आरोपीयां पार्वती उर्फ रानी यादव उम्र 18 साल 4 माह निवासी सिरसाही थाना ठेलकाडीह को दिनांक 31.01.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले सातिर फरार आरोपी शिवा सेन उर्फ शिवा कुमार सेन जो घटना दिनांक से लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार था जिसे जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार मुखबीर लगाया गया था। मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपी अपने बहन के घर डोंगरगढ़ छिपकर रह रहा है कि सुचना पर डोंगरगढ़ में दबिस देकर दिनांक 22.02.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश यादव, सउनि रेखलाल भलावे, प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे, प्र०आर० 43 चंद्रभूषण सिन्हा, आर०क्र० 1255 शिवलाल वर्मा, आर० क० 165 आनंद देवाले की भूमिका सराहनीय रही।









































