राजनांदगांव – अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा के विरुद्ध राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 30 पव्वा अंग्रेजी शराब जप्त की गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनु0 अधि0 दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 25/02/2022 को लेखराम सोनी पिता स्व0 बिसाहूराम उम्र 40 साल साकिन मुढ़ीपार थाना सोमनी हाल गुलशन ढ़ाबा ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह को गुलशन ढ़ाबा के सामने रोड किनारे आम जगह में अवैध शराब बिक्री करने की नीयत से खड़ा है।
कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के पास एक भूरा रंग के थैला में कुल 30 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीसकी कुल 5.400 बल्क लीटर किमती 3600/- रूपये को बरामद धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनादगांव ज्यूडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 क्रं0526 संतोष मिश्रा, आर0 बृजेश साहू क्र0 1097 आर0 सुरेन्द्र सिन्हा क्र0 1191 आर0 बिसाहू यादव क्र0 1231 ,एवं थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।