राजनांदगाँव:आबकारी विभाग राजनांदगाँव की कार्रवाई महाराष्ट्र निर्मित मदिरा जप्त…

राजनांदगांव 02 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन व भण्डारण के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements

सहायक आयुक्त आबकारी जि़ला राजनांदगाँव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 1 जुलाई 2020 को आबकारी विभाग राजनांदगाँव द्वारा आटरा से भकुर्रा मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान लाल रंग की हीरो होंडा स्प्लेन्डर प्लस वाहन क्रमांक सीजी 08  जे 9880 में अवैध मदिरा परिवहन करते धुपसाल थाना छुरिया निवासी रुस्तम सिंह सहारे वल्द मेहतरू राम 25 वर्ष और मनोज कुमार विश्वकर्मा वल्द पल्टन राम उम्र  40 वर्ष के पास 50 पाव देशी दारू संत्री नंबर 1 केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल उस कुल मात्रा 9 बल्क लीटर तथा मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। रेड कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगांव श्रीमती निरूपमा लोन्हारे,  सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगाँव श्री एसके द्विवेदी एवं प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक श्री जीतेन्द्र उइके  तथा आरक्षक श्री ओमप्रकाश सिन्हा, श्री राकेश दुबे, श्री कमल मेश्राम, श्री संतोष अहिरवार शामिल थे।