राजनांदगांव : गंडई पुलिस टीम के द्वारा ग्राम संबलपुर में पहुँचकर जन चौपाल लगाकर ली गई बैठक, ग्रामीणों को नशे से बचने के लिये किया गया जागरूक…

राजनांदगांव – पुलिस थाना गंडई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम संबलपुर में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के दिशानिर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 09/3/22 को पुलिस टीम के द्वारा ग्राम संबलपुर में पहुँचकर जन चौपाल लगाकर बैठक ली गई।

Advertisements

जिसमें उपस्थित, ग्रामीणों को जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के सम्बंध में थाना गंडई पुलिस टीम द्वारा विस्तार से बताते हुए गांजा, नशीले पदार्थ, ड्रग्स आदि से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया ओर इस तरह की कोई भी जानकारी होने से अवगत करने बताया गया है।

साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को साइबर क्राइम,यातायात नियमों का पालन करने, महिला एवम बच्चो संबधित अपराधो, पॉक्सो एक्ट एवम अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत कराया गया साथ ही आगामी पर्व होली के सम्बंध में सावधानी और शांति बनाकर पर्व मनाने समझाईस दिया गया |