VISION TIMES : फिल्म पुष्पा के फेमस गाने श्रीवल्ली का छत्तीसगढ़ी वर्सन…

रायपुर: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) सुपरहिट रही और इसके गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासकर इसका गाना श्रीवल्ली काफी पसंद किया गया।

Advertisements

वहीं फिल्म पुष्पा के फेमस गाने श्रीवल्ली को अब तक कई वर्सन में जारी किया गया है। इसकी कड़ी में अब श्रीवल्ली गाने का छत्तीसगढ़ी वर्सन भी आने वाला है। श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन को बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है। हाल ही में इसका टीजर जारी हुआ है।

श्रीवल्ली के छत्तीसगढ़ी वर्सन के इस टीजर को कुछ दिनों में ही लाखों लोगों ने देख लिया है। इसका पूरा गाना कुछ दिनों में आ जाएगा। इसे बालोद जिले के राजेश मंत्री ने गाया है, इस गाने में अभिनय भी राजेश मंत्री और उनकी पत्नी स्वाति मंत्री ने किया है।

इस गाने को बालोद जिले के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। इस गाने को राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार विजेता मनोज वर्मा ने रिकार्ड किया है। राजेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस गाने को शौकिया तौर पर बनाया और गाया है।