राजनांदगांव : नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बीमा कंपनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई…

राजनांदगांव 20 अप्रैल 2022। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के योजना अनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाना है। लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, बैंक एवं बिजली से संबंधित मामले, निष्पादन मामले, पारिवारिक प्रकरण तथा बैंक से संबंधित ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में पेश नहीं हुये हैं, उनका भी निराकरण किया जाता है।

Advertisements


जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव श्री विनय कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निराकरण के लिए आज एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव में बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई। जिला न्यायाधीश श्री विनय कुमार कश्यप ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में राजीनामा किये जाने के संबंध में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं को निराकरण करने,

प्रकरण के आवेदकों के साथ अधिवक्ताओं की प्री-सीटिंग आयोजित कर अधिक से अधिक मामलों को चिंहाकित करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा करने के लिये निर्देश दिए। बैठक में बीमा कंपनी एवं आवेदकगण के अधिवक्तागण के मध्य कई प्रकरणों के निराकरण पर सहमति दी गई। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराकर सुलभ, शीघ्र एवं त्वरित न्याय पाकर अपने मामले का निराकरण कराने की अपील की गई है।


इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक कुमार गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अभिषेक शर्मा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवाशीष ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री केके सिंह, वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री एचबी गाजी, श्री एलडी हिरवानी, श्री मनोज चौधरी, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री विकास शुक्ला, श्री धमेन्द्र कुमार जैन, श्री पंकज खनूजा, श्री अरूण कुमार अनोखे, श्री वीरेन्द्र मेश्राम एवं श्री जितेन्द्र यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा अधिवक्तागण एवं बीमा कंपनी से श्री टीएस नेताम, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, श्री सी टोप्पो, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे।