VISION TIMES : डेढ़ महीने की नवजात बच्चे का हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार…

DEMO PHOTO

दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के उपेट गांव से 21 मई को डेढ़ माह के नवजात के लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है पिता को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं दरअसल पिता इस बात से क्षुब्द था कि शादी के बाद जल्द ही वह बच्चे का पिता बन गया। दरअसल पिता ने अपने मासूम बच्चे की हत्या करने के लिए यूट्यूब देखकर प्लान तैयार किया। पहले उसने खुद बच्चे को अगवा किया। फिर गांव के बाहर एक पुलिया के नीचे अपने बच्चे को छुपा दिया इसके बाद दूसरे दिन पहुंचकर बच्चे को पास के ही तालाब में फेंककर हत्या कर दी।

Advertisements

भ्रमित करने मुर्गी को मारा
पुलिस को और ग्रामीणों को शक ना हो इसलिए बच्चे का गमछा और कमर पर बंधा काला धागा अपने ही घर के पास खेत में फेंक दिया और एक मुर्गी को मारकर खून उस धागे के आसपास डाल दिया ताकि लोग यह समझे कि बच्चे को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया और मार दिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त कर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।