राजनांदगांव – न्यू पंचशील कल्याण समिति संजय नगर लखोली के द्वारा पार्षद सीता बाई डोंगरे को समिति के पत्र के माध्यम से बुद्ध विहार के कार्य के लिए अवगत कराया गया था कि बुद्ध विहार का निर्माण नए रूप में किया जाय। जिसका निराकरण पार्षद प्रतिनिधि आशिष डोंगरे द्वारा गंभीरता दिखाते हुए निर्णय लेकर अपनी पाषर्द निधि से बुद्ध विहार के निर्माण के लिए प्रस्तावित किया।
जिसका कार्य आज दिनांक से प्रारंभ किया जाएगा बुद्ध विहार के कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व नगर बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष कांति कुमार फुले, पार्षद सीता बाई डोंगरे एवं न्यू पंचशील कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष बौद्ध द्वारा पूजा वंदना कर प्रारम्भ किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक यशवन्त रावत, संरक्षक रविंद रामटेके, उपाध्यक्ष राजकुमार वाल्दे, सचिव संतोष बोरकर, भरत रामटेके, जय कुमार टेंभरे, नरेंद्र गोसाई, शेखर खोब्रागडे, अवनिश रामटेके, राजू बारमाटे, सुरेंद्र टेंभरे, अम्बिका बौद्ध, मीरा भीमटे, उर्मिला वासनिक, अंजना मेश्राम, सुजाता चौरे, उपस्थित थे । यह सूचना माता रमाई महिला मंडल की अध्यक्ष मिना बौद्ध द्वारा दी गई।