
राजनांदगांव जिले मे संतान की लंबी आयु, सुखमय जीवन के लिए माताएं कमरछठ का व्रत कल बुधवार रखेंगी। इसके लिए माताए तैयारी मे जुटी हुई है हलषष्ठी पर्व को लेकर राजनांदगांव शहर के गोलबाजार जय स्तंभ चौक मे पहसर चांवल दोना पत्तल का बाजार सजा हुआ है ।

संतान की लम्बी उम्र की कामना को लेकर कमरछट का पर्व बुधवार को माताए निर्जला व्रत रखेगी और विधी विधान से शिव पंचायत का पूजा अर्चना करेगी ।इस पर्व को लेकर माताए तैयारी मे जुटी हुई है वही पर्व को लेकर राजनांदगांव शहर गोल बाजार जय स्तंभ चौक जुनी हटरी मे पसहर चांवल दोना पत्तल का बाजार सजा हुआ है पूजन के लिए महत्वपूर्ण पसहर चावल बाजार में 20 से 30 रुपये प्रति गिलास बिक रहा है । व्रत की तैयारी मे जुटी एक माहिला गीता साहु ने बताया कि हलषष्ठी का पर्व माताए अपने संतान की दीर्घायु की कामना को लेकर करती है ।

बुधवार को संतानों की दीर्घायु की कामना को लेकर माताएं कमरछठ पर्व पर कठिन व्रत रखकर पूजा- अर्चना करेंगी। और बिना हल चले अनाज से अपना व्रत खोलेगी ।इस दिन माताए सगरी बनाकर शिव पंचायत से अपने संतान की दीर्धायु की कामना करेगी ।और विशेष रुप से पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, कांशी, खमार, बांटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित करेगी









































