राजनांदगाँव: जिले में 23 सहित प्रदेश में मिले 197 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी…

राजनांदगांव: जिले में आज 23 नए मरीजों की पहचान की गई 20 आईटीबीपी कैम्प सोमनी, 1 मानपुर विकासखंड, 2 मोहला विकासखण्ड से मिले हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने पुष्टि की है ।
जिसके साथ ही जिले का टोटल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 414 हो गया जिले में टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 82 है।

Advertisements

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है, राज्य में आज 197 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1282 हो गए हैं।

आज राज्य में नए 197 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14,जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से 09, जशपुर से 05, कोरबा से 04, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 03-03, बलरामपुर व अन्य राज्य से 01 01 । आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

जिला जांजगीर-चांपा निवासी कोरोना से पीड़ित 66 वर्षीय एक व्यक्ति की कल डॉ बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में मृत्यु हुई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 4754 संक्रमित मिले है,जिसमें 3451 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।21 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 1282 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।