राजनांदगांव : बढते ठंड को देखते हुये नल अब प्रातः 6 बजे की बजाय 6.30 बजे खुलेगा…

राजनांदगांव 7 जनवरी। देश प्रदेश सहित नगर मेें पड़ रहे भारी ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा प्रातः नल खुलने के समय में सोमवार से तब्दीली करने का निर्णय लिया है। आम जनता और महिलाओं को सुबह अत्यंत ठंड के चलते पानी भरने में असुविधा हो रही है,

Advertisements

जिसको देखते हुए महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अनुशंसा पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नल खुलने के समय में तब्दीली करने का निर्णय लिया है,

जिसके चलते 6ः00 बजे प्रातः खुलने वाला नल अब 6ः30 पर प्रातः खुलेगा तथा शाम का समय यथावत रहेगा। समय में तब्दीली सोमवार 9 जनवरी 2023 से लागू होगा।