
गीदम – नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं दन्तेवाड़ा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़, सुकमा, छिन्दगढ़ एवं कोंटा के द्वारा मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30.01.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
पद का नाम
मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)
- मैकेनिक डीजल – 04 पद
- फीटर – 02 पद
- कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
(कोपा) – 04 पद
- विद्युतकार – 01 पद
- पदों की संख्या – 11 पद
- आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
फिटर-
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
- यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।
- अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।
- विद्युतकार –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
- अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।
- अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
- मेकेनिक डीजल-
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
- यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/
- हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
- यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए ।
- अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई. / आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण ।
- वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹13,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।
Important Dates
अंतिम तिथि 30-01-2023