रायपुर – कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के द्वारा मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इंटरशिप पूर्ण कर चुके योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 31/01/ 2023 से 10/02/2023 तक ई मेल mfpfed.cg@nic.in के माध्यम से आमंत्रित किया जाना है
प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 14 /02/2023 एवं 15/02/ 2023 समय दोपहर 12:00 बजे से साक्षात्कार आयोजन कर मैनेजर (वन धन विकास केंद्र) का चयन किया जाएगा। इसका चयन तथा भुगतान वन धन विकास केंद्र स्तर पर ही किया जाएगा।
Name of Posts
- मैनेजर (वन धन विकास केंद्र )
पदों की संख्या – 20 पद
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/मैकेनिकल/कृषि इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस), एम. एस. सी. (बायोटेक / बी.टेक बायोटेक), बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण मार्केटिंग हेतु एम. बी. ए.
आवश्यक अनुभव – छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम (माह जनवरी 2022 से फरवरी 2023, मार्च 2022 से मार्च 2023 एवं अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक ) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण हो रहे ।
वेतनमान – ₹15,000/- वेतनमान।
आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड रंगीन
पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
10 वी की अंकसूची (जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
• मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र