
राजनांदगांव – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में थाना डोंगरगांव पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाईक चोर आरोपी योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास निवासी भाठापारा आमगांव थाना डोंगरगांव के कब्जे से चोरी के 06 नग मोटर सायकल किमती कुल 2,60,000/- रूपये को बरामद कर भेजा जेल ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में बाईक चोरों पर कसा जा रहा है शिकंजा |
थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बाईक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोटी के 06 नग मोटर सायकल किये गये बरामद ।
आरोपी द्वारा सुने मकान में छुपाकर रखा गया था सभी चोरी के मोटर सायकल ।
● आरोपी से कुल 2,60,000/- रुपये का मोटर सायकल जप्त ।
आरोपी:- योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास पिता पंचटराम देवदास, उम्र 27 साल









































