भिलाई । मोहननगर थाना दुर्ग क्षेत्र के शंकरनगर में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की सीलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मोहन नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर बुद्ध मंदिर के पास दुर्ग में पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी विनय प्रताप सिंह पिता कोमल सिंह (33 वर्ष) निवासी शंकर नगर गली नंबर 4 द्वारा विश्वजीत सिंह, (38 साल) पर सिलबट्टे से सिर पर घातक वार किया। इस हमले में विश्वजीत सिंह की मौत हो गई। बताया जाता है कि आरोपी विनय सिंह हिंदी रिंग की डिग्री लेकर कोचिंग सेंटर चलाता था।
लेकिन कोरोना काल से उसका कोचिंग सेंटर बंद हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे के बाद फिर से दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। इस बीच आरोपी विनय सिंह ने अपने माता-पिता को एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद अपने बड़े भाई विश्वजीत पर हावी हो गया। विश्वजीत जमीन पर गिर गिर गया। उसके बाद विनय ने घर में रखे सिलबट्टा से वार कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी विनय भदौरिया को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।