शिशु संरक्षण माह : 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही विटामिन ए की खुराक…

शिशु संरक्षण माह 28 फरवरी से 31 मार्च तक

Advertisements

6 माह से 5 वर्ष तक बच्चों को सप्ताह में दो बार दिया जा रहा आयरन सिरप
बीमारियों से सुरक्षा के लिए दवा की खुराक एवं समय पर टीकाकरण जरूरी

राजनांदगांव 28 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 31 मार्च तक शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण सत्र के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिलाई जा रही है।

6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली आयरन की सिरफ मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिलाई जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लडऩे के क्षमता में वृद्धि होती है। आंखो की परत यानी कार्निया सुरक्षित होती है। इससे बाल मृत्यु दर में कमी, दस्त, खसरा एवं आंखों की रोग रतौंधी से बचाव और कुपोषण में कमी होती है। विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम के जरिए बाल जीवितता में 20 फीसदी बढ़ोतरी संभव है।

ऐसे पालक जिनके बच्चों आयु 6 माह से 5 वर्ष तक है, वे बच्चों को टीकाकरण सत्र या आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए एवं आई एफ का सिरप अवश्य पिलाएं। जिससे बच्चों का समग्र बौद्धिक एवं मानसिक विकास हो सके। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, सहायक नोडल अधिकारी श्री दिलीप बारले, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी श्री अखिलेश सिंह, सेके्रटेरियल असीसटेंट आईडीएसपी श्री हेमंत साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।