0 उत्तर ब्लॉक के मोतीपुर, रामनगर व शंकरपुर में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
राजनांदगांव। देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को जड़ से उखाड़ फेकने और देश में अमन, भाईचारा शांति कायम करने माननीय राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहंुचाने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से हर वार्ड व बूथ तक पहंुचकर यात्रा का उद्ेश्य को साझा कर रहे है।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस प्रभारी अरूण सिंह सिसौदिया के निर्देशानुसार छग अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त राजनांदगांव शहर प्रभारी श्री धनेश पाटिला,
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी के सानिध्य व उत्तर ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में वार्ड 08 के मोतीपुर रेलवे क्रासिंग से यात्रा का शुभारंभ हुआ जो सोनारचाल, गौतम चौक होते हुए बोरिंग चौक रामनगर व वार्ड 07 से कब्रिस्तान गली से होते हुए रविदास नगर होते हुए शंकरपुर अमित चंद्रवंशी के निवास स्थान पर यात्रा समापन हुआ। आज की यात्रा छह किमी तक चली। यात्रा में पार्षद मधुकर वंजारी, चेतन सिन्हा, श्रीमती उतरा सिन्हा, बूथ अध्यक्ष देवेन्द्र कलिहारी, प्रियेश मेश्राम, शिव साहू, उषा साहू, ज्योति मंडावी, ललिता साहू, दिप्ती देवांगन, लता वंजारी, अनिता पाल, दसरी कलिहारी, बंशी देवांगन, कमल मानिकपुरी, अंकालू देवांगन, रमन वर्मा, चंदन वर्मा, किशन सिन्हा, जयंती वर्मा की सक्रिय भूमिका रही।
यात्रा के दौरान वार्डवासियों से जनसंवाद करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस संगठन हमेशा कमजोर, मजदूरों, किसानों के हितों के लिए कार्य किया है वहीं हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार कर रही है। मगर केन्द्र की मोदी सरकार गरीबों को कुचलने एवं पूंजीपति मित्रों को लाभ पहंुचाने का कार्य कर रही है। जिसका कांग्रेस के शीर्षनेतृत्व से लेकर जमीनी कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही ताकि आम जनता को राहत मिल सके। किन्तु उसे भी केन्द्र की मोदी सरकार ईडी, सीबीआई व केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने व धमकाने में लगी है।
उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने उपस्थित वार्डवासियों के समक्ष हुंकार भरते हुए कहा कि ‘‘पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से‘‘ के नारा बुलंद करते हुए कहा कि जब से केन्द्र में मोदी की सरकारी आयी है तब से लगातार महंगाई लगातार बढ़ रही है जो गैस सिलेण्डर पूर्ववती यूपीए सरकार में 500 रूपए मिलता था वह 1200 रूपए हो गया है। जिसके कारण देश में हाहाकार मची हुई है वहीं बेरोजगार को रोजगार देने की बात कहकर मोदी सरकार सिर्फ प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दे रही है।
यात्रा में प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, कुसुम दुबे, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, दुलारी साहू, एल्डरमेन एजाजूर रहमान, अवधेश प्रजापति, आरबी मिश्रा, सुरेन्द्र गजभिये, विजय अग्निहोत्री, सुकृत गुप्ता, सतीश, संदीप जायसवाल, हेमंत मानिकपुरी, रामबाई, मुस्तीकीमा बेगम, उर्मिला, सुनिता, राजकुमारी, निर्मला, मेहतरीन यादव, भुनेश्वरी, बादल देवांगन, यशोदा, कुंती यादव, इंद्राणी अग्रवाल, कांता बाई, इन्दूबाई, अनुसूईया बाई, सुलोचना बाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व वार्डवासी एवं उत्तर ब्लॉक के पदाधिकारी की उपस्थिति रही।