राजनांदगांव – चक्रवाती हवाओं के असर से शनिवार को घंटे भर बादल बरसे एकाएक सुबह 10:00 बजे के आसपास घने बादल छा गए और थोड़ी देर में झमाझम बारिश हुई तेज बूंदों के पडने से पहले तेज हवाएं चली बादलों का रुख देखकर बारिश होने का अंदेशा बन गया ।
मौसम विभाग ने राजनांदगांव समेत प्रदेश भर में बारिश होने के लिए अलर्ट जारी किया था । गरज चमक के अलावा आंधी और ओले गिरने की संभावना पर मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था ।
राजनांदगांव जिले के अलावा खैरागढ़ और मोहला मानपुर क्षेत्र में भी सुबह बादल जमकर बरसे। मौसम के करवट बदलने से ठिठुरन बढ़ गई। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को चैत्र के महीने में कांपते हुए देखा गया । बारिश के चलते जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा शनिवार सुबह से ही तेज बारिश होने का अनुमान घने बादलों को देखकर लगाया जा रहा था।
सुबह मूसलाधार बारिश होने से गर्म मौसम में नमी आ गई बताया जा रहा है कि दक्षिण से आ रही हवाओं से चक्रवाती बारिश के लिए एक सिस्टम बना इसके चलते ना सिर्फ राजनांदगांव को बल्कि विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी आज जमकर बारिश हुई। बेमौसम बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से गर्मी से हलकान लोगों को राहत मिली।
बारिश से रबी की फसलों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है । गेहूं और चने की खड़ी फसलों को बारिश से हानि होने की आशंका बढ़ गई है घंटे भर के बारिश के चलते शहर के कुछ हिस्सों में पानी सड़कों में जमा नजर आया। सफाई की कमी के चलते नालियां जाम हो गई । इस वजह से बरसाती पानी सड़कों में फैला नजर आया।
बताया जा रहा है कि 20 मार्च तक मौसम विभाग ने बारिश के अलावा बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है मौसम के रुख बदलने के कारण लोगों को आज गर्मी से निजात मिली। आज दिनभर बादल छा जाने से मौसम सर्दीला हो गया।