खैरागढ़ : महिला समूह को ऋण देने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी…

खैरागढ़- महिला समूह को ऋण देने के नाम पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत कर महिला समूह सहित महिलाओं से धोखाधड़ी के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंस कंपनी की नौकरी छोड़ कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisements

खैरागढ़ शहर के सिविल लाइन में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी महिला समूह को ऋण उपलब्ध कराती है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में कार्यरत रहे आरोपी परमेश्वर पटेल द्वारा महिला समूह सहित समूह की महिलाओं के नाम पर सर्वे कराने उनका आधार कार्ड सहित अन्य आईडी प्रूफ लेकर महिलाओं का अंगूठा लगाकर ऋण निकाल कर चंपत हो गया इसी तरह कई महिला समूह द्वारा निकाले गए ऋण की अदायगी की किस्तों को भी आरोपी द्वारा फाइनेंस कंपनी में जमा नहीं कराया गया । महिला समूह और महिलाओं ने बताया कि आरोपी द्वारा किस्त की रकम जमा कराने के लिए जाने के बाद भी कंपनी में जमा नहीं किया तो उसके दूसरे और कई महिलाओं के नाम से फर्जी ऋण निकाल कर खुद रख लिया गया।


आरोपी द्वारा कंपनी के नाम पर गांव में महिला समूह की बैठक लेकर जरूरत के आधार पर लोन उपलब्ध कराने कार्य किया जाता रहा जिसके चलते कई महिला समूह आरोपी के झांसे में आ गई जरूरत हिसाब से ऋण लेने वाली महिला समूह द्वारा किस्त की अदायगी मासिक और सप्ताहिक आधार पर की जाती रही लेकिन आरोपी नौकरी के दौरान इन किस्तों को कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद जांच के आधार पर 17 विभिन्न महिला समूह के नाम पर आरोपी द्वारा 5 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई है जांच के बाद खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी परमेश्वर पटेल बिलासपुर के खिलाफ 406,408 ,420 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।