राजनांदगांव : पार्रीकला गौठान मेें गोधन न्याय योजना अंर्तगत नियमित रूप से हो रही गोबर खरीदी…

जनप्रतिनिधियों द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पार्रीकला गौठान में पानी-चारा की उपलब्धता गौठान, निर्माण कार्य अपूर्ण रहने एवं गोबर खरीदी नहीं होने के बात की वास्तविक स्थिति की जांच की गई

Advertisements

  • कुल गोबर विक्रेताओं को 72 हजार का किया गया भुगतान
  • पार्रीकला गौठान एक सक्रिय गौठान
  • 13वें वित्त आयोग से साढ़े 6 लाख की चेन फेसिंग स्वीकृत, जिसे पूर्ण कर लिया गया
  • रबर पाइप से पशुओं के लिए कोटना में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही

राजनांदगांव 24 मई 2023। जनप्रतिनिधियों द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पार्रीकला गौठान का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पार्रीकला गौठान में पानी-चारा की उपलब्धता, गौठान निर्माण कार्य अपूर्ण रहने एवं गोबर खरीदी नहीं होने की बात कही गई। किन्तु कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार गौठान की वास्तविक स्थिति ज्ञात हुई है। पार्रीकला गौठान मेें गोधन न्याय योजना अंर्तगत 12 जून 2022 को गोबर खरीदी प्रारंभ हुई थी। जिसमें 38 पंजीकृत विक्रेता से कुल 372 क्विंटल की गोबर खरीदी की गई है।

कुल गोबर विक्रेताओं को 72 हजार का भुगतान किया गया है। अभी तक महिला समूह द्वारा 41 क्विंटल खाद बनाया गया है। जिसके विरूद्ध 25 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री हुई है एवं समूह को 5295 रूपए की लाभांश राशि प्राप्त हुई है। पार्रीकला गौठान में 13वें वित्त आयोग से साढ़े 6 लाख की चेन फेसिंग स्वीकृत है, जिसे पूर्ण कर लिया गया है। गत वर्ष पार्रीकला गौठान में नवम्बर-दिसम्बर माह में फसल कटाई उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा पैरा संग्रहित किया गया था, जो उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध है। पार्रीकला गौठान में पानी की व्यवस्था के लिए 15वें वित्त आयोग से बोर किया गया है।

जिससे रबर पाइप से पशुओं के लिए कोटना में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पार्रीकला गौठान एक सक्रिय गौठान है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत ग्रामवासियों को वहां लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।