राजनांदगांव: जिला महामंत्री चुम्मन साहू जन्मदिवस पर करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत…

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के महामंत्री चुम्मन साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर खुज्जी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के मंदिरों में करेंगे दर्शन।

Advertisements

सुबह 8 बजे:मां बमलेश्वरी देवी डोंगरगढ़ की दरबार से पूजा अर्चना कर

सुबह 9 बजे: दक्षिण मुखि राम मंदिर चिचोला में पूजा अर्चना कर

सुबह 10 बजे:दंतेश्वरी मंदिर छुरिया में पूजा अर्चना कर

सुबह 11 बजे:रानी दुर्गावती मंदिर जैतगुंडरा में पूजा अर्चना कर

12 बजे:शीतला मंदिर गैंदा टोला में पूजा अर्चना कर

1 बजे कान्हे फिरांतीन मंदिर अंबागढ़ चौकी में पूजा अर्चना कर

2 बजे मंशा देवी मंदिर बांधा बाजार में पूजा अर्चना कर

3 बजे कर्मा मंदिर झिथराटोला में पूजा अर्चना कर

4 बजे राम मंदिर कल्लू टोला में पूजा अर्चना कर

शाम 6 से 7 बजे जगराता मानिक पटेल भोलापुर की प्रस्तुति में

शाम 7 से 12 बजे तक घुपसाल बांधा बाजार का नंद उत्सव(कृष्ण जन्म उत्सव ) का कार्यकम रखा गया है।

उक्त कार्यक्रम में खुज्जी विधानसभा के समस्त सम्मानीय
कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहने की असीम कृपा करेंगे.