बालोद : मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का तालाब में मिला लाश…

बालोद। जिले के ग्राम सोहतरा में बुधवार सुबह एक महिला की लाश तालाब में मिली। मृत महिला की पहचान गंगा बाई (40) के रूप में हुई है। उसकी शादी नहीं हुई थी और वो अपने माता- पिता के साथ रहती थी। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि ग्राम सोहतरा के तालाब में महिला के शव मिलने की जानकारी पर वे मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। शव को तालाब से निकलवाया गया जिसकी पहचान गंगा बाई के रूप में हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बुधवार को जब कुछ ग्रामीण तालाब में नहाने के लिए गए तो उन्होंने उसकी लाश देखी और उन्हें सूचना दी।

पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।