
छुईखदान – पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने से नवविवाहिता ने फांसी लगा ली थी। जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच पश्चात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 अगस्त 23 को दुलेश्वरी वर्मा 26 वर्ष ने अपने ससुराल घर ग्राम जोरातराई में कमरा अंदर सीलिंग पंखा में साड़ी से फांसी लगा ली थी, जिसे लाईफ लाईन अस्पताल धमधा में उपचार के बाद स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला भिलाई में ईलाज हेतु भर्ती किया गया था। इस दौरान 13 अगस्त 23 को मृतिका की मृत्यु हो गयी थी, जिस पर थाना सुपेला मर्ग कायम कर जांच किया गया। मामला का घटनास्थल ग्राम जोरातराई थाना छुईखदान का होने से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर छुईखदान में असल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी डाकेश्वर वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा मृतिका को चरित्र शंका कर शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट कर प्रताड़ति करना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी डाकेश्वर वर्मा पिता धनसाय वर्मा 28 साकिन जोरातराई थाना छुईखदान के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 9 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आरक्षक दिलीप निषाद, मुनेन्द्र ठाकुर का योगदान रहा।