दल्लीराजहरा । पुलिस ने कुसुमकसा मार्ग पर झाड़ियों के बीच मिले युवक के शव की गुत्थी चंद घंटों के भीतर ही सुलझा ली है। आरोपी ने शराब पीने के दौरान विवाद में सिर पर पत्थर मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते 11 अक्टूबर की रात्रि करीबन 09-10 बजे से 12 अक्टूबर की प्रातः 08.00 बजे के मध्य शासकीय शराब भट्टी कुसुमकसा जाने वाली कच्ची मार्ग के किनारे परसा पेंड़ के झाड़ियों के बीच बोरिद निवासी पवन कुमार धाकड़े का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर मारकर हत्या करने की रिपोर्ट मृतक के पिता प्रार्थी आत्माराम धावड़े निवासी ग्राम बोरिद थाना व जिला बालोद द्वारा दर्ज कराने पर धारा 302, 201 भादंवि के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हए पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक मुकेश सिंह, उपनिरीक्षक उमा ठाकुर,
सहायक उपनिरीक्षक कांता राम घिलेन्द्र एवं थाना स्टाफ व सायबर सेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू एवं टीम व एफएसएल टीम रायपुर व डॉग स्क्वाड के विशेष टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाशी के दौरान कुसुमकसा के हर्ष शर्मा उर्फ बिट्टू पिता सुखदेव शर्मा (28 वर्ष) के संबंध में सुराग मिलने पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल कर बताया कि कुसुमकसा से मेन रोड़ जाने वाले रास्ते में बैठ कर शराब पी रहे थे।
इस दौरान दोनों के बीच विवाद होने से पास में रखे नुकीले पत्थर से पवन के सिर में मारकर उसकी हत्या कर मृतक की मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो क्र. सीजी 19 बीए-5106 को आरोपी अपने घर ले जाना बताया जिसे ग्राम कुसुमकसा से बरामद किया गया है। आरोपी को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया।