राजनांदगांव – अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दुर्ग संभाग के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। शहर के मुख्य डाकघर के समक्ष हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डाक सेवक कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिए जाने, कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने, आईपीपीबी, आरपीएलआई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देय राशि को समाप्त कर वर्कलोड कम किए जाने एवं स्वयं के मोबाईल पर सरकारी कार्य करने को बंद किए जाने संबंधी मांग प्रमुख है।
मंगलवार से शुरू हुए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की हडताल के दौरान शहर के मुख्य डाकघर के सामने पंडाल लगाकर कर्मचारी अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए नारेबाजी भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।