राजनांदगांव : लालबाग पुलिस ने खेत में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…..

⚫️ आरोपी डामेस्वर साहू से जप्त हुई चोरी गई झटका मशीन क़ीमती 10000 रुपये

Advertisements

      *लालबाग* । 12 जनवरी 2024 को ग्राम किरगी के सोमेश्वर दास साहू पिता भवानी राम साहू में थाना लालबाग आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके खेत में गेंहूँ की फसल को जानवरों से बचाने के लिए घेरा कर झटका मशीन लगाया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । 

इस पर थाना लालबाग में अपराध दर्ज कर स्थानीय मुखबिरों से मिली सूचना पर आरोपी डामेश्वर साहू उम् 19 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी गई झटका मशीन को बरामद कराया, जिसे जप्त कर वैधानिक करवायी बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में सउनी क़ुरैशी, आरक्षक रोशन सिन्हा  की विशेष भूमिका रही है ।