राजनांदगांव : खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले बाइकर्स गैंग पर चालानी कार्रवाई…

राजनांदगांव/ खैरागढ़- दिनांक 05फरवरी 2024 को जिले के पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस) के निर्देशन में जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु से संचालित करने जिले के सभी थानों व नवगठित यातायात शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके परिपालन में जिले मेंआवश्यक वाहन चेकिंग पाॅइंट लगाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले बाइकर्स गैंग पर कार्यवाही करने एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था

Advertisements

इसी तारतम्य मे यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा चैकिंग पाॅइंट लगाकर मोटरसाइकिल चालको को अत्यंत तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से स्टंट करते रहने पर द्वारा खतरनाक व तेज गति से मोटर साइकल चलाते रहने से पांच वाहन चालक जिनमे
(1)सुजल भवानी पिता देवीलाल भवानी उम्र18 ग्राम मुड़पार
(2)विकास तापड़िया पिता अशोक तापड़िया उम्र 18 वर्ष ग्राम खमतराई

खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला के. सी.जी. के निवासी हैं,तेज आवाज वाले सलेन्सर जिसके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 3/181, 39/192,1,a मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 02 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

नागरिकों से अपील की गई है कि जो भी खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाया जाता है तो उसका नंबर नोट करके कंट्रोल रूम में नोट करावे जिससे इन बाइकर्स गैंग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। उक्त कार्यवाही कार्यवाही में यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह,आर ईश्वरी , शिवलाल व ट्रैफिक स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।