दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय तथा भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, दुर्ग द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2023 को शास. माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, पुलगांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. मोनिका बघेल द्वारा वार्ड वासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त 26 जूनियर डॉक्टर्स के तीन समूहों द्वारा वार्ड वासियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य शिविर स्थल तक लाकर नि:शुल्क उपचार करवा कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का उद्देश्य जनकल्याण व समाज सेवा तथा राष्ट्रहित में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना था।
शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलगांव पार्षद श्रीमती हमेश्वरी निषाद एवं श्री अश्वनी कुमार निषाद के विशेष सहयोग से किया गया। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।