राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोक कलाकार पूनम विराट संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित…

राजनांदगांव- जिले की ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार श्रीमती पूनम विराट को संगीत नाटय अकादमी 22-23 भारत सरकार पुरस्कार से नवाजा गया है। उक्त पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। क्षेत्र की ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार श्रीमती पूनम विराट शुरू से ही लोक कला के प्रति समर्पित रही है। वे 9 वर्ष की उम्र से ही नाचा पार्टियों से जुड़ी रही, उन्हें दाऊ मंदराजी नाचा पार्टी, जालबांधा नाचा पार्टी,

Advertisements

पटेवा नाचा पार्टी व मदन निषाद नाचा पार्टी में अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें प्रसिद्ध रंगकर्मी पद्मश्री हबीब तनवीर के निर्देशन में वर्ष 1984 से 2005 तक उनके प्रसिद्ध नाटकों में भी काम करने का अवसर मिला। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में उन्हें प्रस्तुति देने का अवसर मिला। लोककला के क्षेत्र में श्रीमती पूनम विराट समर्पित रही है।