![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240410_221219-1.jpg)
◆03 ईनामी नक्सली भी शामिल बीते 02 माह भर में लगभग 100 सरेंडर
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
दंतेवाड़ा- नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस अटैकिंग मोड पर बस्तर में काम कर रही है. लगातार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस जमकर आत्मसमर्पण नीति का प्रचार प्रसार नक्सलियों के आधारभूत इलाकों में कर रही है. साथ ही नक्सलियों के बड़े कैडर के मौजूदगी की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स कामयाब भी हो रही है।
बीते 02 माह में नक्सलियों को अबतक का सबसे बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा है। लगभग 100 नक्सली कांकेर,बीजापुर, नारायणपुर के सरहदी इलाकों में मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराने सफलता हासिल की है। इन्ही सबके चलते मावोवाद संगठन से जुड़े छोटे कैडर के नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया के समक्ष 35 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है। दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय से जारी प्रेसनोट पर बताया गया है कि सरेंडर नक्सलियों में 03 ईनामी नक्सली 01-01 लाख रुपये के शामिल हैं। साथ ही सभी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी, मलंगीर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी में नक्सलियों के संगठन में जुड़े हुये थे.
दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों में 25 नक्सलियों को DRG दंतेवाड़ा, 06 नक्सलियों को RFT सीआरपीएफ और 04 नक्सलियों को सीआरपीएफ 111 वी बटालियन दंतेवाड़ा के सहयोग से आत्मसमर्पण करवाया गया है, सरेंडर सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये छतीसगढ़ सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है।