राजनांदगांव : डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता, लूट के एक आरोपी गिरफ्तार, लूट के मोबाईल जप्त…

 डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता, लूट के एक आरोपी गिरफ्तार, लूट के मोबाईल जप्त

Advertisements

    राजनांदगांव -   प्रार्थिया भूमिका जाम्बुलकर निवासी कुर्रूभाठ थाना डोंगरगढ़ दिनांक- 10.05.2024 को दोपहर 12ः30 बजे सायकिल में डोंगरगढ़ से अपने घर जा रही थी रास्ते में सामने तरफ से एक मोटर सायकल में तीन बादमाश पास आकर लड़की को सायकिल सहित धक्का देकर गिरा दिये और उसके मोबाईल फोन आधार कार्ड लूट कर फरार हो गये थे पीड़िता के रिपोर्ट पर धारा- 392, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर श्रीमान पुलिस 

अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि गणेश चौहान, सउनि एस0एम0 कुरैशी, आरक्षक प्रयंश सिंह, चन्द्रप्रताप सिंह, लीलाधर मण्डलोई के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीम बना कर आरोपियों के पता तलाश में जुट गये 

जिससे एक आरोपी दीपक बाघमारे पिता मुकेश बाघमारे उम्र- 21 साल साकिन रजानगर वार्ड नंबर- 20 डोंगरगढ़ निवासी को पकड़कर पुछताछ करने पर अन्य अपने दो साथी के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम देना बताये व लूटे गये पीड़िता के मोबाईल फोन को जप्त कराया है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

आरोपी का नाम और पता-

  1. दीपक बाघमारे पिता मुकेश बाघमारे उम्र- 21 साल साकिन रजानगर वार्ड नंबर- 20 डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ0ग0)