राजनांदगांव : जिला यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम…

राजनांदगांव। शनिवार 24 अगस्त को प्रेस क्लब राजनांदगांव में जिला सर्व यादव समाज के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता रखी गई। यादव समाज के पदाधिकारी ने होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 25 अगस्त 26 अगस्त 1 सितंबर तीन दिनों का होगा।

Advertisements

25 अगस्त को जय यादव जय माधव के जयकारा केसाथ 500 से अधिक यादव बंधु बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली में महिलाएं प्रथम पंक्ति में लाल साड़ी सूट हुआ भगवा पगड़ी के साथ यादव शौर्यता का परिचय देंगी। रैली 3 बजे स्टेट स्कूल मैदान पूर्व सांसद झंडी दिखाएंगे। बाइक रैली महावीर चौक से निकलकर स्टेट स्कूल मैदान में समापन होगा

26 अगस्त की सुबह 8 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास स्थित सांहड़ा देव की पूजा अर्चना विशेष रूप से समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव दंपति की मौजूदगी में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न होगा

इसमें श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर अतिथि होंगी कुलबीर छाबड़ा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि जीतू मुदलियार पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग छत्तीसगढ़ आसिफ अली अध्यक्ष उत्तर ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी राजनंदगांव सूर्यकांत जैन दक्षिण ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी राजनंदगांव आदि होंगे।

1 सितंबर गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में समाज के बच्चों के द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम के साथ यादव प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना से होगा इस ऐतिहासिक आयोजन में नगर के साथ-साथ जिला के सर्किल तहसील के पदाधिकारी रंडी अपनी उपस्थिति देकर यादव एकता का परिचय देंगे

इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे विशेष अतिथि सांसद, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद, पद्मश्री फूल बासन यादव और पवन डागा आदि होंगे। इस मौके पर मधुसूदन यादव पूर्व सांसद सुदेश यादव दुर्गेश यादव गरीबा राम यादव श्रीमती सुशीला बाई यादव महेश यादव एवं समाज के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।