⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही
⁕ अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही
⁕ आदतन शराब कोचिया पर कार्यवाही
⁕ आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम अनेक मामले है दर्ज
ӿ अशांति फैलाने वाले बदमाश पर कार्यवाही,
राजनांदगांव – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमश, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही जारी है
जिसके अंतर्गत आज दिनांक 05.10.2024 को मुखबीर सूचना पर मोतीपुर स्कुल मैदान के पीछे अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी धनेश भीमरे पिता स्व0 हरदेव भीमरे उम्र 38 साल साकिन मोतीपुर वार्ड नं. 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 19 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब कुल 3420/- एमएल कीमती 2090/- रूपये व बिक्री रकम 270 रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया ,
ӿ अनावेदक तरनदीप सिंग शराब के नषे मे मालवाहन चालक और आने जाने वाले लोगो को गाली गलौच कर वाद विवाद कर अषांति फैला रहा था कि सूचना पर मौके पर राहगिरो और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोषित होने लगा संज्ञेय अपराध की आषंका पर बदमाष तरनदीप सिंग पिता स्व0 मनजीत सिंग उम्र 25 साल साकिन गौरीनगर गली नं. 02 वार्ड नं. 13 चौकी चिखली को धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय मे पेष कर आदेषानुसार जेल भेजा गया। क्षेत्र मे नवरात्रि पर शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाष, असमाजिक तत्वो पर विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 समारू सर्पा, सुनील वर्मा, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 मनोज जैन, सिन्धु सिन्हा, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।