राजनांदगांव/ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत शास. उ.मा.शाला हरदी के प्राचार्य श्री कमल नारायण सिंग व व्यावसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार देशमुख एवं अभिषेक ताम्रकार के मार्गदर्शन में कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्रों ने सोनकर कृषि फार्म भवरमरा , राजनांदगाव मे शैक्षणिक भ्रमण किया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय मे सत्र 2015-16 से व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत दो कोर्स कक्षा 9 वी मे प्रारम्भ किया गया है।
शास.उ.मा.शाला हरदी के प्राचार्य कमल नारायण सिंग ने बताया की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय मे व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आई. टी. एवं एग्रीकल्चर (कृषि) का विषय प्रारम्भ किया गया है जिसमे कक्षा 9 वी मे 30-30 छात्र छात्राओ का चयन किया गया है, ये छात्र कक्षा 12वी तक इस विषय को लेकर पढ़ेंगे।
शैक्षणिक भ्रमण करते हुए छात्रो ने सोनकर कृषि फार्म भवरमरा मे टपक सिचाई के बारे मे जानकारी प्राप्त किया और टपक सिचाई मे मिर्ची के फसलों मे किस प्रकार फर्टिलायजर को उर्वरक टैंक मे घुलित अवस्था मे ड्रीप के माध्यम से पौधो की जड़ो तक दिया जाता है उसके बारे मे नरेश सोनकर ने जानकारी दी, तथा मिर्ची के फसलों में खरपतवार नियंत्रित करने व टपक सिचाई का संचालन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी