राजनांदगांव: पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे 31 मवेशियों सहित वाहन जप्त किया…

राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी0 श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ चंद्रेश ठाकुर के कुशल दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 283 जगमोहन सिंह बघेल, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, 1683 असवन वर्मा, 460 फुलेन्द्र राजपुत, 296 रोहित मंडावी के द्वारा आज दिनांक 17.08.2020 को मवेशी तस्कर से 31 नग मवेशी परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा क्रमांक MH 40, BL2705 कुल जूमला किमती 11,00000/-रूपये को जप्त किया गया।

Advertisements

दिनांक 17.08.2020 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि 01 टूक वाहन क्रमांक MH 40, BL 2705 में कुछ तस्कर अवैध रूप से पशुओं को ढूंस-ठूसकर भरकर पडरामटोला बम्हनी के रास्ते महाराष्ट्र नागपुर की ओर कत्लखाना ले जाने वाले है कि उपरोक्त मुखबीर सूचना श्रीमान थाना प्रभारी को जरिये मोबाईल फोन से अवगत कराया गया कि सूचना पर तत्काल टीम गठित कर तत्काल ग्राम पडरामटोला बम्हनी की ओर रवाना किया गया।

पुलिस वाहन को आते देख एक वाहन चालक पुलिस को देखकर अपनी वाहन छोडकर फरार हो गया। वाहन को चेक करने पर वाहन में बिना चारी पानी के ढूंस-ठूसकर भरा 31 नग मवेशी मिला जिसमें से एक पशु की मृत्यु हो गई थी, मौके पर उक्त मवेशियों को जप्त कर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सुरक्षार्थ नंदिनी गौशाला भंडारपुर में रखा गया।अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4, 6, 10, छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिo, 1 डी0ई0एफ0 पशु कुरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विवेचना की जा रही है। अज्ञात आरोपी एवं वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।