आरोपी ग्राम चिद्दो स्थित मंदिर से गणेश जी की मुर्ति, शिवलिंग मूर्ति, बैल मूर्ति एवं हनुमान जी का मूर्ति किये थे चोरी
Advertisements
मूर्ति चोरी कर आरोपी अपने घर के आलमारी में रखे थे छुपाकर
राजनांदगाँव , प्रार्थी दीपक कुमार साहू पिता स्व0 ईश्वर लाल साहू उम्र- 44 साल निवासी ग्राम चिद्दो थाना डोंगरगढ़ ने दिनांक- 03.12.2024 को थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ग्राम चिद्दो से डोंगरगढ़ आने वाले रोड किनारे नाला पुल के पास स्थित एक सार्वजनिक पुरानी मंदिर जिसमें गणेश जी का मूर्ति, शिवलिंग मूर्ति, बैल मूर्ति एवं हनुमान जी का मूर्ति विराजमान किया गया था। दिनांक- 03.12.2024 को सुबह पूजा करने आया तो देखा कि हनुमान भगवान का मुर्ति नहीं था इससे पहले दिनांक- 01.12.2024 को गणेश मूर्ति, शिवलिंग मूर्ति एवं बैल मूर्ति नहीं था, दिनांक- 03.12.2024 को हनुमान जी का मूर्ति नहीं होने पर शंका हुआ कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है एवं पुजा सामान को बिखेर दिया है, धार्मिक भावना को ठेस पंहूचा है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 642/2024 धारा- 299, 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मुर्तियों के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया था उक्त दोनों टीम साथ मिलकर अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मुर्तियों के पता तलाश में जुट गये जिस पर गठित टीम को सूचना मिला कि ग्राम बछेराभाठा निवासी भूवन चन्द्रवंशी अपने घर में मूर्ति रखा है कि सूचना मिलने पर भूवन चन्द्रवंशी पिता उदयराम चन्द्रवंशी उम्र- 35 साल निवासी बछेराभांठा थाना डोंगरगढ़,
जिला राजनंादगंाव छ0ग0 का पता-तलाश कर पुछताछ किया जो आरोपी अपने मोटर सायकल से ग्राम चिद्दो आकर ग्राम चिद्दो-डोंगरगढ़ मार्ग के रास्ते में नाला के पास शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में रखे गणेश जी की मूर्ति, शिवलिंग मूर्ति, बैल मूर्ति एवं हुनमान जी के मूर्ति को चोरी कर अपने घर के आलमारी में छुपाकर रखा हूँ बताने पर पुलिस आरोपी के घर पंहूचकर आरोपी के घर अन्दर रखे आलमारी से गणेश जी की मूर्ति, शिवलिंग मूर्ति, बैल मूर्ति एवं हुनमान जी के मूर्ति को बरामद कर मोटर सायकल क्र0- सीजी 05 ई 7740 सहित जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक- प्रयंश सिंह, योगेन्द्र देशमुख एवं साबबर सेल राजनांदगंाव से सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0- बसंतराव एवं आरक्षक- प्रवेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपीः- भूवन चन्द्रवंशी पिता उदयराम चन्द्रवंशी उम्र- 35 साल निवासी बछेराभांठा थाना डोंगरगढ़, जिला राजनंादगंाव छ0ग0