राजनांदगांव 7 जनवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज निगम के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं ठेका श्रमिकों का आज सुबह टाका घर में समक्ष में भौतिक सत्यापन कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की उपायुक्त श्री मोबिन अली एवं कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा से विभागवार जानकारी ली।
निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा कामकाज की समीक्षा के दौरान आज टाका घर में निगम के अधीन विभिन्न विभागों लोककर्म, जल, विद्युत, मोटर, स्वास्थ्य, उद्यानिकी एवं सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी तथा ठेला श्रमिकों का समक्ष मे भौतिक सत्यापन किया और उनके द्वारा उपायुक्त श्री अली से संख्याबल की जानकारी लेकर विभागों में क्या क्या कार्य किया जा रहा है चर्चा किये। उन्हांेने कर्मचारियों से चर्चा कर उनके द्वारा विभाग में क्या कार्य किया जा रहा है, कार्य में क्या परेशानी आ रही है जानकारी ली।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्य में सुधार लावे और निष्ठापूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करे, चुकि नगरीय निकाय जनता से जुडी संस्था है, जिनका मुख्य कार्य जनता को बिजली, पानी, सफाई जैसी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो सभी कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करेंगे, बिना कारण या सूचना के अनुपस्थित नहीं रहेगे। उन्होंने प्लेसमेंट एजेन्सियांे से भी कहा कि आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये कर्मचारी के कार्यो की समय समय पर समीक्षा करे एवं निविदा शर्तो के अधीन कार्य करें।