मोहला : जनपद पंचायत मोहला में भावपूर्ण विदाई समारोह संपन्न, अध्यक्ष और सदस्यों के योगदान का हुआ सम्मान…

       मोहला 15 जनवरी 2025। जनपद पंचायत मोहला के सभागार में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष श्री लगनुराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्रीमती गमिता लोन्हारे और सभी सदस्यों साथ ही कार्यालय मे करारोपन अधिकारी रहे श्री कलाराम जुरेशिया जी के सम्मान में आयोजित किया गया। समारोह में पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों और सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की गई।

Advertisements

इसके बाद अध्यक्ष श्री लगनुराम चंद्रवंशी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के नागरिकों और सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष श्रीमती गमिता लोन्हारे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पंचायत में अपने अनुभव और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल उनके लिए सीखने और जनता की सेवा करने का एक अमूल्य अवसर था। समारोह में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए और क्षेत्र के विकास के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों को याद किया। सभी सदस्यों को श्रीमती केशवरी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  मोहला  द्वारा श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही करारोपण अधिकारी रहे श्री कालाराम जुरेशिया जी का उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के समापन के साथ हो गया है।

उनके द्वारा किए गए योगदान, सेवा और समर्पण को शब्दों में बयां करना कठिन है। उनकी लगन और नेतृत्व ने न केवल संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि हमारे जीवन को भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आगामी भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गईं। यह विदाई समारोह सभी के लिए एक भावुक और यादगार अवसर बन गया, जिसने जनपद पंचायत मोहला के सदस्यों के कार्यकाल के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।