
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा व अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी दिन रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जारवाही में सुनीता भुवाल पटेल नवनिर्वाचित सरपंच हुई। इस ग्राम में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। जिसमें सुनीता भुवाल पटेल 169 मतों से विजय श्री हुई।

इस जीत की खुशी में ग्राम जारवाही वासियों ने ग्राम में विजय जुलुस रैली निकाल कर जगह-जगह गांव वालों ने गुलाल लगाकर साल एवं श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाओं से स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच सुनीता भुवाल पटेल ने अपनी जीत का श्रेय संपूर्ण गांव की जनता को देते हुए आभार जताया।उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात की और साथ ही साथ सबके सुख एवं दुख में साथ खड़ा रहूंगी।









































