CG Recruitment : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 20 मार्च…

जशपुर – जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2022-23 में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इच्छुक आवेदक आवेदन दिनांक 20/08/2023 शाम 5:00 बजे तक नोडल अधिकारी/ प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला जशपुर पिन कोड 496118 के नाम स्पीड पोस्ट/रजिस्टर डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है । पदों की जानकारी शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड निम्नानुसार है।

Advertisements

पदों का नाम

1.विद्युतकार
2.कोपा
3.वेल्डर
4.स्मार्ट हेल्थ केयर आईओटी 5.वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग
6.कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस

पदों की संख्या– 08 पद

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए । इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदको से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

फिटर – 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

  1. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

विद्युतकार –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

  1. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

कोपा –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए ।
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

वेल्डर

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. अभ्यार्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकनिकल -इजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि परोपाधि उत्तीण
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

स्मार्ट हेल्थ केयर आई ओ टी –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. B-VOC / इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजी. बायोमेडिकल इंजी.
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

वर्कशाप केल्कुलेशन एवं इंजिनियरिंग ड्राईंग –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. अभ्यार्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकनिकल -इजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि परोपाधि उत्तीण
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेटेनेंस –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

  1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस / आई.ई.टी/ इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा
  2. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ – 09/03/2023
अंतिम तिथि – 20-03-2023

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक आवेदक आवेदन दिनांक 20/03 /2023 सायं 5:00 बजे तक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पत्थलगांव जिला जशपुर पिन कोड 496118 स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो नवीनतम फोटो
10वीं की अंकसूची(जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र