नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (National Council of Hotel Management and Catering Technology Joint Entrance Examination, NCHMCT JEE, 2020) का एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिया है. जिन कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे आधिकारिक वेबसाइट – nchmjee.nta.nic.in – पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा 29 अगस्त को होगी
एनटीए इस परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को करेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी। इसके लिए पूरे देश में 826 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शाम 3 से 6 बजे के बीच होगी
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एक बार एडमिट कार्ड और सूचना बुलेटिन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ सकते हैं।
यह परीक्षा हॉस्पिटैलिटी एंड होटल ऐडमिनिस्ट्रेशन में कैंडीडेट्स में B.Sc पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है। यह तीन साल का नियमित पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। पहले यह परीक्षा 25 मई को होनी थी, जिसे बाद में कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 जून को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद, इसे फिर से 29 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया।
एनसीएचएम जेईई एडमिट कार्ड 2020: कैसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘NCHM JEE 2020 एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाया जाएगा।
- इसकी एक पीडीएफ कॉपी सेव करें।