Recruitment : छत्तीसगढ़ जिला कांकेर में वन विस्तार सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित…

कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त, कांकेर (छत्तीसगढ़) के द्वारा वन विस्तार सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 27.04.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

Advertisements

इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

पदों के नाम 

  1. वन विस्तार सहायक

पदों की संख्या – 02 पद

आवेदन शुल्क 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता 

  • वानिकी / कृषि वानिकी / वन्यजीव विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एम.एससी
  • फॉरेस्ट्री/एग्रोफोरेस्ट्री/वाइल्डलाइफ साइंस में फर्स्ट क्लास बीएससी

कार्य का स्वरूप

1.मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के संबंध में कृषकों को एवं संस्थाओं को जानकारी देना तथा अधिक से अधिक कृषक / संस्थाओं को हितग्राही के रूप में चयन करना ।

2. पूर्व में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के अंतर्गत रोपित क्षेत्रों का भ्रमण करना, योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करना ।

3. मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर अनुदान की राशि का भुगतान सुनिश्चित करना तथा कीट एवं रोग से संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना ।

4. हरियाली प्रसार योजना के अंतर्गत पूर्व में चयनित हितग्राहियों को रख-रखाव राशि का भुगतान सुनिश्चित करना तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करना ।

5. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रोपित वृक्षारोपण क्षेत्रों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करना तथा हितग्राहियो को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान हेतु प्रयास करना ।

6. वन विभाग के अन्य योजनाओं के संबंध में जनता को जानकारी देना, हितग्राहियों का चयन करना तथा सम्पादित कार्यो का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करना ।

7. मुख्य वन संरक्षक / वनमंडलाधिकारी द्वारा दिये गये अन्य कार्यो का संपादन करना ।

वेतनमान 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 21,000 – 24,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • वाक इन इंटरव्यू तिथि : 27-04-2023

आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि 27.4.2023 को प्रातः 9.30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक कांकेर वृत्त कांकेर में वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र