
गरियाबंद – समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है, जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड स्तर में 01-01 स्पेशल एजुकेटर के पद में एक निश्चित मानदेय पर 03 माह के लिए अस्थायी रूप से रखा जाना है। आवेदक द्वारा आवेदन किये जाने हेतु विज्ञापन जारी तिथि से आवेदन पत्र दिनांक 10.04.23 को समय सायं 5:30 बजे तक जमा की जा सकेगी।

पदों के नाम
- स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक)
पदों की संख्या – 05 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा) में ।
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹20,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- अंतिम तिथि : 10-04-2023
आवेदन प्रक्रिया
1.आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी ( समग्र शिक्षा – माध्यमिक), जिला – गरियाबंद (छ.ग.) कक्ष क्रमांक- 83, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला गरियाबंद (छ.ग.), पिन नं. – 493889 के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से विज्ञापन जारी तिथि से निर्धारित अंतिम तिथि 10.04 23 तक समय सायं 5:30 बजे तक कार्यालयीन समयवाधि पर आवेदन पत्र प्रेषित किया जावें ।
2. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित का नाम उल्लेख कर 02 लिफाफे में डाक टिकट सहित चिपके हुए स्वयं के पूर्ण पता सहित आवेदन पत्र प्रेषित किया जावें ।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड रंगीन
- पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र