रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। घोषित तिथियों के मुताबिक 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक संपन्न होगी।
Advertisements
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अधिसूचना की सबसे खास बात ये है कि इस साल सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दो सत्रों से परीक्षाएं कभी ऑनलाइन तो कभी ऑफलाइन मोड के बीच जूझती रही हैं। लेकिन अब ये साफ हो गया कि सत्र 2021-22 की परीक्षाएं स्कूलों में ही बैठकर बच्चे देंगे।