VISION TIMES- कवर्धा मामले में आरोपी बनाए गए दुर्गेश देवांगन और उसके साथी प्रहलाद साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर के माना इलाके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। कवर्धा एसपी मोहित गर्ग ने इसकी पुष्टि की है।
Advertisements

एसपी मोहित ने कहा, रायपुर में हमारी टीम गई थी। लगातार नजरें बनाए हुए थे। दुर्गेश देवांगन और प्रहलाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। इस मामले में कई लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।
source- bhilaitimes.com










































