VISION TIMES : खेत में देवी प्रकट होने का दावा…

गंडई पंडरिया – ग्राम पंचायत चिल्गुडा इन दिनों देवी प्रकट होने को लेकर सुर्खियों में हैं गांव के किसान संतर साहू का दावा है कि 5 साल पहले उसे सपना आया था कि देवी मेरे खेत में प्रकट होगी धान कटाई के दौरान उसका सपना सच भी हो गया उन्होंने बताया कि किसानी कार्य शुरू करने के पहले पूजा पाठ करते हैं।

Advertisements

अक्ती के दिन खेत के मेड़ में लगे नीम के पेड़ के नीचे मां माता प्रकट हुई थी और 20 दिन पहले अचानक उसके मस्तक में लॉकेट उभर आया। पहले लोग अंधविश्वास समझकर अनदेखी कर रहे थे किंतु अब विश्वास करने लगे हैं हर रोज दिन पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर पूजा पाठ करते हैं।

मंदिर निर्माण का संकल्प
किसान का कहना है कि कोई माने या ना माने मगर मेरे लिए देवी मां है वह यहां मंदिर बनाएंगे। उन्होंने खेत से सड़क तक रास्ता बनवाने की भी बात कही है सरपंच पति ईश्वर साहू का कहना है कि किसान के खेत में देवी प्रकट होने की बात सामने आई । किसान ने ग्रामीणों के सहयोग मांगा है इसे लेकर आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने हर संभव सहयोग देने की बात कही है।