
धमतरी के गंगरेल बांध में डेढ़ वर्ष के मादा तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कम
दरअसल गंगरेल बांध में दोपहर तीन बजे लोगो की नजर पड़ा
जिसके बाद वन अमला को सूचना दिया गया
Advertisements
बाद इसके वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुआ को बाहर निकाला बताया जाता है तेंदुआ सर्वाइव करने में एक्सपर्ट होते है लेकिन ज्यादा गहराई में सर्वाइव नही करने के चलते दम घुटने से मौत हुआ है बहरहाल मृत तेंदुए की उम्र ढेड़ वर्ष बताई जा रही है .. फिलहाल वन विभाग ने मृत तेंदुआ का पोस्टमार्डम के बाद आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है