बड़नगर । उज्जैन के बड़नगर में एक बुजुर्ग किसान के ब्लास्ट में चिथड़े उड़ गए. आशंका है कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल के फटने से उनकी जान चली गई. किसान का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, घटनास्थल से मोबाइल के अवशेष भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बड़नगर के रुणीजा रोड पर खेत में काम करने वाले किसान दयाराम बारोट (60 वर्ष) ब्लास्ट के शिकार हो गए.
पुलिस आशंका जता रही है कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात करने के दौरान यह हादसा हुआ होगा. घटनास्थल का निरीक्षण बारीकी से किया गया तो वहां पर मोबाइल फोन पॉइंटेड मिला है और उसके सारे भाग तितर-बितर मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था और उसी समय विस्फोट हुआ था, क्योंकि बिजली का पॉइंट भी पूरा जला हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक किसान की गर्दन से |
लेकर छाती तक चोट के निशान मिले हैं. बाकी पीठ, हाथ-पैर सब सामान्य मिले हैं. शव भी क्षत-विक्षत मिला है. मौके पर अन्य कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.